रायपुर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की लंबी बीमारी के बाद 89 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया है. सोमनाथ चटर्जी की मौत की खबर से छत्तीसगढ़ में भी शोक की लहर है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत राज्य के नेताओं ने दुख जताते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सोमनाथ दा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वे बेहद भावुक हो गए. उन्होंने सोमनाथ चटर्जी के साथ बिताए दिनों की याद करते हुए कहा कि महासमुंद में दुर्घटना के बाद उन्हें उस वक्त दुनिया की बेस्ट व्हील चेयर दिलाई थी.
दादा ने उन्हें उस वक्त जो व्हील चेयर दिलाए थे उसकी कीमत 12. 5 लाख थी. जोगी ने कहा कि दादा बाहर से कड़क और अंदर से बेहद नरम स्वभाव के थे. मेरा उनसे आत्मीय संबंध थे. उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं. आपको बता दें कि सोमनाथ चटर्जी 14 वीं लोकसभा के अध्यक्ष थे. उस दौरान केन्द्र में यूपीए की सरकार थी.
सोमनाथ चटर्जी काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका डायलिसिस किया जा रहा था. रविवार को दिल का हल्का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गयी. कोलकाता के एक निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि गुर्दे संबंधी समस्या से जूझ रहे चटर्जी को मंगलवार को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिछले महीने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को मस्तिष्काघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. पिछले 40 दिनों से चटर्जी का उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन मंगलवार को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.