गुना। मध्यप्रदेश के गुना के एक निजी स्कूल में हिजाब पहनी छात्राओं का वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जमकर बवाल काटा। शुक्रवार को उन्होंने स्कूल में जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही तहसीलदार और गुना कैंट थाने के टाई (TI) मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया।

दरअसल, प्रिंस ग्लोबल स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों ने हिजाब पहनकर डांस परफॉर्मेंस दी थी। इसका वीडियो आज सामने आया। हिंदूवादी संगठनों ने बच्चियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में विशेष धर्म का प्रचार किया जा रहा है। स्कूल के संचालक हिन्दू धर्म से आते हैं, इसके बावजूद भी वहां ऐसा कार्यक्रम हुआ।वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा मचाया। स्कूल के मुख्य गेट के सामने बैठकर नारेबाजी की। स्कूल से प्रिंसिपल और टीचर को हटाने की मांग पर अड़े रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus