World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच राजनयिक संबंध खराब होने के कारण दोनों देशों के बीच होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है. चुंकि, इस वर्ष क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन भारत में हो रहा है और इसके लिए सभी 10 टीमें यहां पहुंच चुकी है तो अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने बयान दिया है.
दरअसल, वीजा मिलने में देरी के कारण बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम (Pakistan cricket team) बुधवार की शाम हैदराबाद पहुंची. पाक टीम और उनके खिलाड़ियों का हैदराबाद हवाई अड्डे से लेकर होटल तक भव्य स्वागत किया गया. अब पीसीबी चीफ अशरफ ने कहा कि, भारत में पाकिस्तान टीम का स्वागत यह साबित करता है कि दोनों देशों के लोगों में एक-दूसरे के खिलाड़ियों के प्रति कितना प्यार है. उन्होंने इस तरह के स्वागत समारोह की व्यवस्था करने के लिए भारतीयों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी.
बता दें कि, पाकिस्तानी टीम के अपने मुल्क से रवाना होने से पहले अशरफ ने भारत के खिलाफ असभ्य बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मैंने पाकिस्तान की टीम को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई है और अब वह विश्व कप के लिए अपने दुश्मन देश भारत जा रही है. इसके बाद दोनों देशों की मीडिया ने अशरफ का विरोध किया था. हालांकि, पाकिस्तानी टीम के भारत आगमन पर उन्हें मिले स्नेह से सभी खिलाड़ी गदगद हैं. इस बीच अशरफ ने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो वे पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरते हैं, लेकिन दुश्मन के रूप में नहीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरे विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों को वैसी ही गर्मजोशी मिलेगी और भारतीय प्रशंसकों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट देखने को मिलेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे खेले गए हैं. इसमें पाकिस्तान ने 76 और भारत ने 56 मैच जीते हैं. अशरफ ने कहा कि जब भी पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया है, तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जैसे भारतीय टीम का पाकिस्तान में स्वागत किया गया था. ऐसा इसलिए है क्योंकि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसने दोनों देशों के बीच सेतु की भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर हमेशा से दुनिया की नजर रहती है. यही कारण है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट को अन्य प्रतियोगिताओं की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. शुक्रवार यानी 29 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वार्म-अप (PAK vs NZ warm-up game) मैच खेला जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें