राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

खेलो एमपी यूथ गेम्स की भव्य तैयारी की गई है। टी.टी. नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रख्यात पार्श्व गायिका शिल्पा राव और वॉयस ऑफ इंडिया के विनर पवनदीप राजन अपनी प्रस्तुति देंगे।

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा: कहा- सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को दूंगा रोजगार, ताकि पलायन न करना पड़े

राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएं 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में खेले जाएंगे। भोपाल में वालीबॉल, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूड़ो, ताईक्वाडो, टेनिस, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग, तैराकी की प्रतियोगिताएं खेली जाएगी।

अपोलो सेज हॉस्पिटल्स का “दिल से” अभियान: CM ने किया स्वस्थ हृदय जागरूकता वाहन का फ्लैग ऑफ

वहीं रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, उज्जैन में मलखंब और योगासन, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज और शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus