कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लंबे समय से सेवा नगर स्थित शराब की दुकान को लेकर आंदोलन कर महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। केबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब इसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने ऐलान भी किया है कि चुनावी मौसम में जो भी नेताजी दरवाजे पर आएंगे तो उन्हें शपथ दिलाई जाएगी कि” यदि उन्हें वोट चाहिए तो शराबबंदी की मुहिम से जुड़ना होगा”
Ujjain Rape Case: मुख्य आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा, इलाज के बाद हिरासत में लेगी पुलिस
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा के सेवा नगर स्थित शराब दुकान को लेकर लंबे समय से आंदोलन चला रहा था। वहीं कांग्रेस ने भी इस पर जमकर राजनीति की और क्षेत्र की महिलाओं के शराब दुकान बंद होने के मूवमेंट के साथ खड़ी हो गई। चुनावी साल में क्षेत्र की जनता के साथ कांग्रेस ने मांग उठाई की शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।
महिलाओं का कहना था कि शराब की दुकान के कारण सेवा नगर इलाके में महिलाओं छात्राओं के साथ छेड़छाड़, लड़ाई झगड़े सहित अन्य क्राइम में इजाफा हो रहा है। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कैबिनेट के जरिए इस शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कैबिनेट के जरिए प्रस्ताव मंजूर कराया।
वहीं कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने दुकान खुलवाई आज वो दुकान शिफ्ट कराने का श्रेय लेना चाहते है। जिस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर ने पलटवार करते हुए कहा जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए ये जरूरी कदम उठाया गया। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इधर उधर की बातें कर जनता को गुमराह कर रही है।
बता दें कि, शराब दुकान बंद करने के लिए आंदोलन करने वाली महिलाओं और क्षेत्र में रहने वाली छात्राओं ने शराब दुकान को हटाए जाने के कदम को सराहा है। वहीं अब तय भी किया है कि चुनावी मौसम में जो भी नेताजी दरवाजे पर आएंगे उन्हें शपथ दिलाई जाएगी कि वोट चाहिए तो शराब बंदी की मुहिम से जुड़िए। शराबबंदी के इस कारवां को अब प्रदेश लेवल पर लोगों को जोड़ते हुए उठाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक