हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रेप पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि बच्ची की स्थिति देखकर दुख हुआ। अच्छे से अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा की है। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा हैं।

शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उज्जैन में दुष्कर्म का शिकार हुई 12 साल की मासूम बच्ची का हाल जानने के लिए इंदौर के एमटीएच अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची के लिए के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टर के मुताबिक, पीड़िता फिलहाल शारीरिक तौर पर ठीक है। मेंटल ट्रॉमा में है जिसके लिए साइकेट्रिस्ट लगातार उसका इलाज कर रहे हैं।

Ujjain Rape Case: मुख्य आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा, इलाज के बाद हिरासत में लेगी पुलिस

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बच्ची की स्थिति देखकर बड़ा दुख हुआ। उसकी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है, उसको मेंटल ट्रॉमा से बाहर लाना जरूरी है। बच्ची के अच्छे से अच्छे उपचार को लेकर डॉक्टर से चर्चा की है।

12 साल की बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट में आई चोट: खून से सनी लड़की ढाई घंटे अर्धनग्न भागती रही, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस को बताया- मां के साथ भी हुआ गलत

कमलनाथ ने कहा कि पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी। अगर दिल्ली शिफ्ट करना है तो मैंने वहा पहले ही चर्चा कर ली थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उसकी आवश्यकता नहीं है।

उज्जैन में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: आरोपी के पिता ने रोते हुए कहा- अगर मुझे पता होता तो पुलिस के हवाले कर देता या मार देता…

वहीं पीसीसी चीफ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटना प्रदेश के नाम को कलंकित करती है। ऐसी घटनाएं रोज होती है, छोटी बच्चियों के साथ हो रहे कई अत्याचार तो सामने भी नहीं आते है। मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर कहा कि एमपी महिला अत्याचार में नबर एक पर है, भ्रष्टाचार में नंबर वन पर है। राज्य को चौपट, घोटाला और भ्रष्ट बना दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus