चेन्नई. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (टीएमबी) की ओर से एक कैब ड्राइवर के खाते में गलती से नौ हजार करोड़ रुपये भेजने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस कृष्णन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि एस कृष्णन ने अपने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है.
कृष्णन की नौकरी का अभी आधे से ज्यादा कार्यकाल बचा हुआ है. उन्होंने सितंबर 2022 को बैंक के एमडी और सीईओ का कार्यभार संभाला था. गुरुवार को बैंक ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और भारतीय रिजर्व बैंक को भेज दिया.
उधर, मोबाइल में इतनी बड़ी रकम का खाते में आने का मैसेज देखकर कैब ड्राइवर राजकुमार को यकीन नहीं हुआ. मैसेज की प्रामाणिकता जांचने के लिए उनसे अपने एक दोस्त के खाते में 21 हजार रुपए ट्रांसफर किए. हालांकि अगले कुछ मिनट में ही बैंक ने उसके खाते से शेष रकम काट ली.