भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान सांसद राहुल गांधी इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे इंदौर से शाजापुर जिले के लिए रवाना हुए। जहां वे कालापीपल में जन सभा को संबोधित करेंगे।

कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। राहुल गांधी किसानों के बीच पहुंचेंगे। आज एमपी में किसान, महिला, युवा हर वर्ग परेशान है। राहुल गांधी किसानों को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आज मध्यप्रदेश आ रहे राहुल गांधी को कमलनाथ द्वारा 15 महीने की सरकार में किए गए इन पापों का प्राश्चित कर जनता के सामने दंडवत माफी मांगनी चाहिए।

राहुल गांधी का एमपी में पहला चुनावी दौरा: शाजापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, यहां देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • संबल योजना पर ताला लगाने की माफी।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना को ठंडे बस्ते में डालने की माफी।
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बहनों को धोखा देने की माफी।
  • तीर्थदर्शन योजना पर कैंची चलाने की माफी।
  • स्मार्टफ़ोन, लेपटॉप योजना बंद करने की माफी।
  • युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगने की माफी।
  • किसानों से कर्जमाफी के नाम पर धोखा देने की माफी।
  • कॉलेज छात्राओं को स्कूटी के नाम पर छलने की माफी।

उज्जैन रेप पीड़िता से मिलने MTH अस्पताल पहुंचे कमलनाथ: प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्ची की स्थिति देखकर दुख हुआ

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश दौरे पर है। राहुल गांधी का एमपी में पहला चुनावी दौरा होगा। वे शाजापुर जिले के कालापीपल ने जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सांसद जन आक्रोश यात्रा में भी शामिल होंगे। रैली में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश आए थे।

राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 9 बजे दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
  • सुबह 10.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • इंदौर एयरपोर्ट से कमलनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से शाजापुर जिले के कालापीपल जाएंगे।
  • 11.15 बजे कालापीपल के पोलायकला गांव पहुंचेंगे।
  • जन आक्रोश यात्रा के रथ पर सवार होकर सभा स्थल पहुंचेंगे
  • 11.30 से 1.30 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद कालापीपल से इंदौर जाएंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Modi Surname Remarks

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus