कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कटोरा ताल स्थित सिंधिया क्षत्रिय परिसर पर माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान काफी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा कि ‘माधवराव सिंधिया वो शख्सियत थे, जिन्होंने ग्वालियर की तस्वीर बदल दी थी। जेसी मिल बंद होने पर उन्होंने मालनपुर जैसा इंडस्ट्रियल एरिया तैयार कराया जिससे लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने हमेशा कहा है कि कांग्रेस ही समाज की मुख्य धारा है। आज देशभर में उनको याद किया जा रहा है।
MP का सियासी समीकरणः बीएसपी, जीजीपी और राष्ट्रीय समानता दल का गठबंधन, बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का वितरण
देवेंद्र शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा द्वारा पोस्टरों में माधवराव सिंधिया को नमन किया जा रहा है। लेकिन इससे बीजेपी को कुछ हासिल नहीं होने वाला है। ग्वालियर की जनता अच्छे से जानती है कि माधवराव सिंधिया ने अंतिम सांस तक कांग्रेस में सेवाएं दी थी, इसलिए बीजेपी कुछ भी करें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। इतिहास कभी बदला नहीं जाता है। वहीं कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर सभी कांग्रेस इकट्ठे हुए हैं वह जीवन भर सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ते रहे उन्होंने अंतिम सांस भी कांग्रेस में ली थी आज पूरा ग्वालियर उन्हें नमन कर रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक