Gardening Tips:  जानिए बारिश में कैसे पौधों को रखें हरा-भरा, कितना देना है पानी...

बरसात में बगीचे-गमलों में भरपूर पानी भरा रहता है, जिससे नमी बढ़ जाती है, और पौधे मर जाते हैं.

Yellow Wavy Line

बरसात में पौधों को पानी देने से पहले यह जरूर जान लें कि किस पौधे को कितना पानी देना है.

Yellow Wavy Line

बरसात के दिनों में गमले की मिट्टी को उंगली से छूकर नमी को देख लें, अगर मिट्टी गीली है तो गमले में पानी न डालें

Yellow Wavy Line

पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उन्हें समय पर पानी देना बहुत जरूरी है.

Yellow Wavy Line

यदि लगातार भारी बारिश हो रही है तो पौधों को एक-दो हफ्ते पानी न दें

Yellow Wavy Line

बारिश हल्की हुई है तो 2-3 दिन बाद पौधों को पानी की जरूर दें.

Yellow Wavy Line

पत्तियां कोमल और उनमें हल्का पीलापन दिखाई दे, तो गमले की मिट्टी में पानी की मात्रा ज्यादा है.

Yellow Wavy Line

इस स्थिति में पौधों को पानी देना बिल्कुल बंद कर दें.

Yellow Wavy Line

जिन पौधों में फूल और फल आते हैं, उनकी जल मांग अधिक होती है, जिनको हम गमलों में उगाते हैं.

Yellow Wavy Line

क्या आप भी घर में बढ़ते कॉकरोच से है परेशान, तो लगाएं ये पौधे…

WATCH MORE