पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस की अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक विजिलेंस मनप्रीत बादल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीँ फगवाड़ा में तड़के सुबह विजिलेंस टीम द्वारा अकाली दल के सीनियर नेता जरनैल सिंह वाहिद के घर रेड मारी गई।
सूत्रों अनुसार मनप्रीत बादल दिल्ली में छिपे हो सकते है, जिसके तहत अब विजिलेंस द्वारा रेड मारने की तैयारी की जा रही है। पता चला है कि मनप्रीत दिल्ली में किसी सियासी नेता के घर हो सकते है। बता दें कि कल विजिलेंस द्वारा मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी को लेकर उनके चंडीगढ़ स्थित रिहायश में छापेमारी की गई थी।
आपको बता दें कि बठिंडा में संपत्ति खरीद में अनियमितता के मामले में मंगलवार को कोर्ट ने मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
अकाली दल के सीनियर नेता जरनैल सिंह वाहिद के घर रेड
फगवाड़ा में तड़के सुबह विजिलेंस टीम द्वारा अकाली दल के सीनियर नेता जरनैल सिंह वाहिद के घर रेड मारी गई। इस दौरान टीम द्वारा अकली नेता, उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार होशियारपुर रोड पर सुबह उनकी कोठी वाहिद विला में भारी गिनती में पुलिस फोर्स के साथ विजिलेंस की टीम ने रेड की। फिलहाल तीनों को कहां लेकर जाया गया, इस बारे ना तो कोई अधिकारी बोलने को तैयार है ना ही अकाली दल की लीडरशिप को इस बारे पता। फिलहाल जांच जारी है।
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा
- Bettiah DEO Case: रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से बरामद हुए 3.52 करोड़, जानें कहां और कैसे होता था काली कमाई का उपयोग?
- बंटी-बबली का खेल : पूर्व BJP जिला पंचायत सदस्य ने पति संग मिलकर 50 से अधिक महिलाओं को लगाया लाखों रुपये का चूना, FIR दर्ज
- UP के टोल प्लाजा में 750 करोड़ का घोटाला : अपना सॉफ्टवेयर डालकर रोजाना 40-50 हजार का चूना लगाते थे आरोपी, STF ने 3 को पकड़ा