इस देश में महिलाओं को नहाने की इजाजत नहीं, खुद को साफ रखने के लिए अपनाती है ये खास तरीका
ये महिलाएं हाथ तक धोने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं. इनके रिवाज भी अनोखे है.
हम बात कर रहे हैं , अफ्रीका के नार्थ नामिबिया के कुनैन प्रांत में रहने वाले हिम्बा जनजाति की.
यहां रहने वाले हिम्बा ट्राइब की महिलाओं को नहाने की इजाजत नही है.
दरअसल, ऐसा इसालिए है क्योकि यहां पानी की बहुत कमी रहती है. और रेगिस्तान की कठोर जलवायु भी एक बड़ी परेशानी है.
फिर भी इन महिलाओं को अफ्रीका की सबसे खूबसूरत महिलाओं का दर्जा दिया गया है.
यहां की महिलाएं जीवन में सिर्फ एक बार नहाती हैं, वो भी सिर्फ अपनी शादी के दिन.
महिलाएं नहाने की जगह खास जड़ी-बूटियों को पानी में उबालकर उसके धुंए से अपनी बॉडी को फ्रेश रखती हैं
अपनी स्किन को धूप से बचाने के लिए खास लोशन लगाती हैं, जो जानवर की चर्बी और हैमाटाइट के धूल से तैयार किया जाता है.
इस हर्ब की खुशबू से इनकी बॉडी कभी ना नहाने के बाद भी अच्छी स्मेल करती है
READ MORE
क्या आप जानते है दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों के बारे में…
Learn more