दुर्ग, चन्द्रकान्त देवांगन -भिलाई में डेंगू का कहर बरपा है, लेकिन इस मुद्दे पर मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बीच राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर पूरे शबाब पर है. बेखौफ होते डेंगू पर जब पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कलेक्टर और मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय पर ठीकरा फोड़ा, तो सियासी जवाब भी जस का तस सामने आया.

प्रेमप्रकाश पांडेय ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा है कि-

अभी हमारा काम करने का समय है. हम जनता की सुन रहे हैं और काम कर रहे हैं. जब बोलने का समय आएगा, तो हम बड़े-बड़े बोल बच्चनों की बोलती बंद कर देंगे.

पांडेय की इस तल्खी की वजह भी समझ लीजिए. दरअसल रविवार को डेंगू पीड़ितों का हाल जानने भूपेश बघेल जब भिलाई के दौरे पर थे, तब मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और कलेक्टर उमेश अग्रवाल पर जमकर हमला बोला था. बघेल ने अपने बयान में कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज किए जाने की न केवल मांग की थी, बल्कि मंत्री को निशाने पर रखते हुए बेचारा और लाचार कह दिया.

ऐसे में भूपेश के एक्शन पर ये मंत्री का रिएक्शन है. कह रहे हैं कि जब बोलने का वक्त आएगा, तो बोलती बंद कर देंगे.

देखे वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=I1XCd1XuED8[/embedyt]