Sports Desk. भारत की मेहमान नवाजी और स्ट्रीट फूड की पूरी दुनिया कायल है. भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट के लिए दूसरे देशों की टीमों के खिलाड़ी भारत (India) पहुंच गए हैं. इनमें से कुछ भारतीय स्ट्रीट फूड (Indian street foods) का स्वाद चखना चाहते हैं. इस सूची में पाकिस्तान की विश्व कप टीम (Pakistan’s world cup team) में तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की जगह शामिल किए गए हसन अली (Hasan Ali) का नाम भी शामिल है. हसन ने कहा है कि वह दिल्ली (Delhi) का स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं. हालांकि ऐसा संभव न होने पाने को लेकर उन्होंने निराशा जताई है. पाकिस्तान को विश्व कप के दौरान भारत के पांच शहरों में मैच खेलने हैं, लेकिन दिल्ली में उसका एक भी मैच नहीं है.
बता दें कि, पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए भारत पहुंच चुकी है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अगले 10 दिनों तक हैदराबाद में रहेगी, जहां उसे दो वार्म-अप गेम सहित टूर्नामेंट में अपने पहले दोनों मुकाबले भी खेलने हैं. हालांकि, पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले से पहले वार्म-अप मैच में निराशा हाथ लगी. शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले वॉर्म-अप मैच में 345 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद उसे न्यूजीलैंड के हाथों पांच विकेट से करारी शिकस्त मिली.
हसन ने कहा कि दिल्ली का स्ट्रीट फूड खाना चाहता हूं. अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हसन का कहना है कि वह अपनी भारतीय मूल की पत्नी से पिछले पांच वर्षों से दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में सुनते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पांच वर्षों से शादीशुदा हूं और मेरी पत्नी दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में बात करती रहती हैं. मैं सच में दिल्ली जाना और वो फूड खाना चाहता था, जिसके बारे में मैं पिछले पांच वर्षों से सुनता आया हूं, लेकिन दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हो पाएगा. यह न केवल हसन की पहली भारत यात्रा है बल्कि मोहम्मद नवाज को छोड़कर हर पाकिस्तानी खिलाड़ी की ये भारत की पहली यात्रा है.