नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कल दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी. बैठक में शामिल होने आज बीजेपी के कई दिग्गज नेता दिल्ली रवाना हुए. बताया जा रहा कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट कल या परसो कभी भी आ सकती है.

बैठक में शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, बीजेपी नेता ओपी चौधरी दिल्ली रवाना हुए. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 21 प्रत्याशियों की सूची भाजपा ने जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट जब भी आएगी आपको बता देंगे. कल की बैठक में इस पर चर्चा होगी.

अरुण साव ने कहा कि आज बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली ऐतिहासिक रूप से सफल हुई है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में परिवर्तन महा संकल्प रैली जिस ऐतिहासिक रूप से सफल हुई है, निश्चित रूप से परिवर्तन का शंखनाद आज हो गया है.

साव ने कहा, हमने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. सभी हमारे 21 प्रत्याशी पूरे मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेंगे. जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिल रहा है. पार्टी की बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें आगे की गतिविधियों को लेकर चर्चा होगी. बहुत जल्द हम प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करेंगे.