प्रतीक चौहान. रायपुर. 102 महतारी एक्सप्रेस में नौकरी के नाम पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों से 30 से 50 हजार रूपए लेकर नौकरी देने का पूरा मामला अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास पहुंचा है और उन्होंने इसके सबूत मांगे है, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये पूरा खेल लल्लूराम डॉट कॉम ने स्टिंग कर उजागर किया था, जिसके बाद 102 कर्मचारी संघ ने कोतवाली पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन बावजूद इसके बेरोजगारों से पैसा लेने वाली कैंप (CAMP) कंपनी के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद संघ के लोग हड़ताल पर गए और आज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और लल्लूराम डॉट कॉम के स्टिंग का जिक्र किया और मुख्यमंत्री को बताया कि कंपनी छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों से 30 से 50 हजार रूपए नौकरी के नाम पर कैंप ले रही है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें ये आश्वासन दिया कि वे इसके प्रमाण उपलब्ध कराएं जिसके आधार पर वे सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश देंगे. जिसके बाद अब संघ रविवार को वीडियो बतौर प्रमाण सीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने की तैयारी में है.