भोपाल. प्रदेश के उज्जैन में 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया है. इधर इस घटना के बाद मामले में सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. आज रविवार को राजधानी भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. बहुत सारी घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन उजागर कम घटनाएं होती हैं. यह प्रदेश का हाल है.
दरअसल, उज्जैन में बीते रोज पहले एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ. उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था. वह मदद के लिए आठ किमी तक पैदल चली, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. अंत में दांडी आश्रम पहुंचने के बाद वहां के एक पुजारी ने डायल 100 और महाकाल पुलिस स्टेशन को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, स्थिति नाजुक होने के चलते उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था.
गौरतलब है कि बीते रोज शनिवार को कमलनाथ रेप पीड़िता से मिलने इंदौर के एमटीएच अस्पताल पहुंचे थे. जहां कमलनाथ ने डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्ची की स्थिति देखकर दुख हुआ. अच्छे से अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक