भुवनेश्वर. जाजपुर जिले के बिंझारपुर इलाके में रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नहर में एक युवक का शव देखा. बिंझारपुर पुलिस सीमा के अंतर्गत खरसोरता महाविद्यालय के पीछे की नहर के किनारे एक पेड़ से शव बंधा हुआ था. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. इसके बाद आसपास से लोगों से शव की पहचान कराई गई. मृतक की पहचान जिले के चंदनपुर पंचायत अंतर्गत ओलेई गांव के प्रियरंजन धल के रूप में की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुिलस के मुताबिक फिलहाल ये कहना मुमकिन नहीं है कि युवक की हत्या के बाद शव को बांधकर फेंका गया है, या युवक ने नहर किनारे पेड़ पर फांसी लगाई थी. मृतक के परिजन से पूछताछ के बाद बाकी जानकारियां सामने आएंगी. बता दें कि युवक की जेब से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, इसलिए मामले को संदिग्ध माना जा रहा है.
बिंझारपुर के इंस्पेक्टर के मुताबिक परिजन से पूछताछ के अलावा कॉल डिटेल के जरिए भी मृतक किन लोगों के संपर्क में था, ये जानने की कोशिश की जाएगी. इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें