मलकानगिरी. आबकारी विभाग की टीम ने आंध्रप्रदेश के एक तस्कर को 88 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गांजा सीट और डैशबोर्ड के भीतर छिपाकर रखा गया था. फिलहाल विभाग ने गांजा और कार को जब्त कर लिया गया है.

आबकारी विभाग की मोबाइल टीम रविवार को सुबह सदरमहकुमा के पास गौरगुड़ा में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी बीच आंध्रप्रदेश पासिंग की एक तेज रफ्तार कार को देखकर टीम को संदेह हुआ और कार को रोका गया. उसमें सवार आंध्रप्रदेश के एमवी 72 गांव के 21 साल के युवक से पूछताछ की गई. वह थोड़ा हड़बड़ा गया तो पेट्रोलिंग टीम को संदेह हुआ. कार के भीतर देखने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा.

युवक की हड़बड़ाहट को देखकर जांच करने पर सीट और डैशबोर्ड के भीतर से गांजा मिला. अलग-अलग चार पैकेट में छिपाकर 88 किलो गांजा रखा गया था. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इसी तरह आरोपी युवक गांजा ले जा चुका है. लेकिन इस बार जांच में फंस गया. आबकारी अमले ने युवक को गिरफ्तार कर गांजा और कार को जब्त कर लिया है. इसी तरह के अलग-अलग पांच और मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें