रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें राजभवन के एम्बुलेंस से इलाज के लिए अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है, लेकिन अस्पताल में उनके इलाज किए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं इस दौरान अस्पताल में करीब 50 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिससे उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. राज्यपाल को अस्पताल के एक वार्ड में रखा गया है. इस दौरान उनके परिजन भी अस्पताल में मौजूद है. साथ ही उनका इलाज चलने का दावा किया जा रहा है. हालांकि अभी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक राज्यपाल की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.