हांग्झो। एशियाई खेलों का 8वां दिन (1 अक्टूबर) भी भारत के लिए स्वर्णिम सफलता वाला साबित हो रहा है. अविनाश साबले ने इतिहास रचते हुए 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए. वहीं शॉटपुर में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने स्वर्ण पदक हासिल किया.
भारत ने समाचार लिखे जाने तक पांच पदक हासिल किए थे. इनमें से दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य शामिल है. इस तरह से भारत के पदकों की संख्या 44 पहुंच गई है, जिसमें 12 स्वर्ण पदक, 16 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल है.
साबले ने एक ओर जहां 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं दूसरी ओर बैडमिंटन ने भारत स्वर्ण पदक के लिए चीन के साथ चल रहे मुकाबले में 2-0 से आगे चल रहा है. पहले मुकाबले में लक्ष्य सेन ने चीन के शी युकी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 22-20, 14-21 और 21-18 से पराजित कर भारत की लीड दिलाई. वहीं युगल मुकाबले में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन के लियांग और वांग की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 21-15, 21-18 से पराजित कर दिया.
महिला बॉक्सिंग मुकाबले में भारत की निखत जरीन थाईलैंड की रक्सत चुथामत के साथ 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले 3-2 से पराजित हो गई. हालांकि, हैदराबादी खिलाड़ी ने पहले ही अपने लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है. पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में किनान चेनाई ने कांस्य पदक हासिल किया. इसके पहले आज सुबह अतिदि अशोक ने भारत को पहली बार गोल्फ में रजत पदक दिलाया.