कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पीएम मोदी का ग्वालियर में आगमन होगा। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे ग्वालियर पहुंचेंगे जहां वह करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अगवानी के लिए तीन मंत्रिगण “मिनिस्टर इन वेटिंग नामित”
वहीं पीएम मोदी के 2 अक्टूबर के दौरे के लिए तीन मंत्रीगण को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है, जो प्रधानमंत्री की आगवानी और विदाई करेंगे। विमानतल पर PM मोदी की अगवानी प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है। भाऊ साहब पोतनीस मैदान पर बनाए गए हैलीपेड पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिये लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ को नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल मेला मैदान में PM मोदी की अगवानी के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है।
दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को करेंगे समर्पित
सड़क कनेक्टिविटी को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे, प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों के गृह प्रवेश की शुरुआत करेंगे। जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का शिलान्यास और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों के विकास का भी शिलान्यास किया जाएगा।