राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। गांधी जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बापू को नमन किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया। लिखा- गांधी चेहरा नहीं चरित्र हैं, गांधी व्यक्ति नहीं विचार हैं। गांधी सपूत मां भारती के, गांधी राष्ट्र के श्रेष्ठ संस्कार हैं। बापू की जयंती पर कोटि-कोटि नमन:
इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सीएम शिवराज ने नमन किया। शास्त्री जी की जयंती पर ट्विटर पर लिखा-“जय जवान, जय किसान” शास्त्री जी का यही वह नारा है, जिसने देशवासियों को न केवल जागृत किया, बल्कि भारत की वास्तविक शक्ति से दुनिया का परिचय भी कराया है। अनेक चुनौतियों के बीच भारत को विश्व के समक्ष नई ऊँचाइयों पर प्रतिष्ठित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्विटर पर लिखा- सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत – शत नमन्। महात्मा गांधी जी के महान विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण के लिए सदैव मार्ग प्रशस्त करते हैं। ‘जय जवान – जय किसान’ के प्रणेता, नैतिकता, दूरदर्शिता और निष्ठा की प्रतिमूर्ति, देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण से भरा श्रद्धेय शास्त्री जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
गांधी जी-शास्त्री जी की जयंती का महत्व यूँ तो सच्चाई और ईमान के प्रतीक के रूप में सदैव ही रहा है लेकिन इस साल इसका महत्व बीते हुए सालों के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा है क्योंकि जब से देश आज़ाद हुआ है तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों, संविधान व भाईचारे को चुनौती देनेवाली ताक़तें इतनी सक्रिय नहीं हुईं, जितनी अब हुईं हैं। हमारे देश की अनूठी ख़ासियत ये है कि ये शांत रहते हुए भी गांधी जी की तरह सही समय पर अपने नैतिक-बल के आधार पर एक अहिंसक क्रांति करने की सामर्थ्य रखता है और जीतता भी है। हमारे देशवासियों ने औपनिवेशिक ताक़तों से लेकर देश की एकता की विरोधी ताक़तों तक का सामना हमेशा इसी सामर्थ्य से किया है और आगे भी करेंगे और आख़िरकार उनको हराएँगे भी।
गांधी जी और शास्त्री जी की जो मुस्कान उनके चित्रों और चलचित्रों में हम सबने देखी है, उस मुस्कान को आगे भी बचाए-बनाए रखने के लिए हर कांग्रेसी अपने देश से वादा करता है और ये मेरा व्यक्तिगत वचन भी है। समय कठिन है और चुनौती बड़ी है, लेकिन देश के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ी है और जीती भी है… और जीतेगी भी। हर देशप्रेमी के हृदय में, हर सच्चे मन में गांधी जी आज भी जीवित हैं, जीवंत हैं और सदा रहेंगे।
कांग्रेस के केके मिश्रा ने लिखा- *हे बापू* *कृतज्ञ राष्ट्र आज आपको आदरांजलि अर्पित कर रहा है,दु:खद यह है कि अहिंसा के पुजारी की हत्या हिंसक विचारधारा ने कर आज़ाद मुल्क में पहले राजनैतिक आतंकवाद की शुरुआत की*….! *अब तो और भी हद हो गई जब आपकी हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर हत्यारे के हाथों में सौंपने वाले परिवार आपके स्वच्छता के संदेश को स्वच्छांजलि देते हुए अपने हाथों में झाडू थाम रहे हैं*……? *बापू फिर भी आप गांधी ही रहेंगे,आप शारीरिक तौर पर भले ही न हों,आपके विचारों को कोई भी गोली मार नहीं पाएगी*…. आपका हर दिन अवतरण दिवस ही है. सादर नमन…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक