Delhi News:  कई ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य पर पहुंचने के समय मे बदलाव का फैसला लेने बाद भारतीय रेलवे ने एक अक्टूबर से अपनी नई टाइम टेबल लागू कर दी है. कई ट्रेनों की गति सीमा भी बढ़ा दी गई है, जिसके बाद यात्री अब पहले से कम समय मे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. किन ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल किया गया है और किनकी बढ़ी है गति? जानें पूरी जानकारी.

रविवार से लागू हुए समय सारिणी में दिल्ली के विभिन्न स्टेशन से चलने और यहां पहुंचने वाली 11 ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनके समय कल रविवार से बदल गए हैं. इस बदलाव और गति सीमा में बढ़ोतरी के बाद बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहले की तुलना में अब पौने दो घंटे कम समय में दिल्ली पहुंच सकेगी. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की भी गति में भी बढ़ोतरी की गई है.

वंदे भारत सहित 6 ट्रेनों का दिल्ली से संचालन

पिछले एक वर्ष में दिल्ली मंडल में चार वंदे भारत सहित छह नई ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. जिनमें नई ट्रेनों में हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट साप्ताहिक, नई दिल्ली अंब अंदौरा वंदे भारत, हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति वंदे भारत, दिल्ली छावनी-अजमेर वंदे भारत, आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत और भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं

ट्रेनों की गति बढ़ने से समय में होगी बचत

दिल्ली से चलने वाली इन 11 ट्रेनों के समय मे बदलाव किया गया है जो अब दिल्ली के विभिन्न स्टेशन से अपने नए समय से प्रस्थान करेगी. गति सीमा बढ़ाये जाने से यात्रियों की यात्रा में लगने वाले समय की भी बचत होगी.

नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस के स्टेशनों का शेड्यूल

नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस किउल से शाम 5.40 बजे की जगह 4.55 बजे पहुंचेगी और 5.45 की जगह शाम पांच बजे प्रस्थान करेगी. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (18625) पूर्णिया से रात 2.05 बजे की जगह रात 1.25 बजे प्रस्थान करेगी. पटना में यह सुबह 09.50 बजे पहुंचेगी और 10 बजे प्रस्थान करेगी. गया में ये ट्रेन दोपहर 1.40 बजे के बजाए दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी.

गया से ये ट्रेन दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी. जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस (13023) जयनगर से शाम 7.47 बजे के बजाए शाम 6.35 बजे प्रस्थान करेगी. पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेनों के टाइम टेबल बदल गया है. टाटा-दानापुर का आरा स्टेशन तक विस्तार किया गया है.

ट्रेन नाम और नंबर

बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट (12581), अब अपने नए समय   रात 11.10 बजे प्रस्थान करेगी.

दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर राजस्थान संपर्क क्रांति (12463), नया प्रस्थान समय रात 9.25 बजे.

दिल्ली सराय रोहिल्ला- जम्मू तवी दूरंतो एक्सप्रेस (12265), नया प्रस्थान समय रात 10.30 बजे.

दिल्ली सराय रोहिल्ला- शहीद कैप्टन तुषार महाजन, ऊधमपुर एसी सुपरफास्ट (22401), प्रस्थान रात 10.30 बजे.

सहारनपुर पुरानी दिल्ली जनता एक्सप्रेस (14545), प्रस्थान सुबह 6.15 बजे.

पुरानी दिल्ली-सहरानपुर जनता एक्सप्रेस (14546), प्रस्थान समय शाम 5.15 बजे.

पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04401), प्रस्थान सुबह 7.10 बजे.

पुरानी दिल्ली-शामली स्पेशल (04465), प्रस्थान शाम 8.00 बजे.

शामली-पुरानी दिल्ली विशेष (04466), प्रस्थान सुबह 6.30 बजे.

सहारनपुर पुरानी दिल्ली विशेष (04430), प्रस्थान समय सुबह 7.00 बजे.

इन ट्रेनों में से बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट (12581) एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के यात्रा समय के सबसे ज्यादा पौने दो घंटे की बचत होगी, जबकि बाकी ट्रेनों में भी पहले की तुलना में 5 से 35 मिनट तक का यात्रा समय कम हो गया है.