राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वामपंथी उग्रवाद (LWE), नक्सल मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब 60 संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी है. जहां छापेमारी जारी है. आज सुबह से ही NIA की अलग-अलग टीम राज्य पुलिस बलों के साथ संयुक्त अभियान में कार्रवाई कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की गई है, उनके नक्सली समर्थकों के साथ संबंध होने का शक है. इससे पहले 9 सितंबर को NIA ने अगस्त 2023 के एक मामले के संबंध में तेलंगाना में छापेमारी और तलाशी की थी. इस दौरान विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन की बरामदगी की गई थी
बता दें कि इससे पहले जून महीने में कोठागुडेम के चेरला मंडल में तीन आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन जब्त होने के बाद एनआईए ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें