
बरेली. दो किसानों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर ग्रामीणों ने आंवला-शाहबाद रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस लोगों को देर रात तक समझाने में जुटी रही.
जानकारी के अनुसार सिरौली के गांव हरदासपुर निवासी विशाल शर्मा (19) और पुरषोत्तम शर्मा (38) गांव के समीप सड़क किनारे छुट्टा पशुओं से खेत में उड़द और धान की फसल की रखवाली करने गए थे. रात करीब 10 बजे वह दोनों आंवला-शाहबाद रोड के किनारे बैठे थे. इसी बीच एक कार दोनों को रौंदते हुए करीब 10 मीटर दूर तक घसीट कर ले गई और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में घायल दोनों किसानों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें – Crime News : महिला पर प्रेमी ने किया ईंट से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए और छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक गनेश वर्मा निवासी बरसेर सिरौली को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, परंतु ग्रामीण नहीं माने. सूचना पर एसडीएम आंवला, गोविंद मौर्य, सीओ दीपशिखा अहिवरन सिंह पहुंच गए. अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक