
मेरठ. बीजेपी से जुड़े जाट नेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का रविवार को मेरठ में आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुजफ्फरनगर के बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री संजीव बालियान पहुंचे. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को यूपी से अलग प्रदेश बनाए जाने की मांग की है. बालियान का कहना है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश अलग राज्य बने और मेरठ उस राज्य की राजधानी हो.
बलियान ने कहा कि अलग राज्य बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है. बाद में पत्रकारों से रूबरू केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने इस मुद्दे को विस्तार देकर बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश केवल 9 करोड़ की आबादी वाला इलाका है. यूपी में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला इलाका है और यह इलाका शिक्षा, कृषि, उद्योग से समृद्ध भी है. अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनता है तो यह देश का सबसे बेहतरीन राज्य होगा. यहां विकास की अपार संभावनाएं होंगी.
इसे भी पढ़ें – हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने ट्रैफिक पुलिस से की बदसलूकी, दिया धक्का, कहा- SP ट्रैफिक को फोन लगा, चालान कैसे काटा…
उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजधानी मेरठ बने. सब जानते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासी राजधानी भी मेरठ को कहा जाता है. संजीव बालियान ने कहा कि जाट समाज को किसी और से खतरा नहीं है. अपने ही लोगों से खतरा है. हम लोग एक-दूसरे की कामयाबी देखकर उनकी टांग खींचने लगते हैं. इस तरह हम सियासी रूप से कमजोर हुए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक