शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आयुष विभाग के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। UG, PG के जूनियर डॉक्टरों ने स्टाइपेंड, सरकारी खाली पदों पर नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर देर रात अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। जिसके चलते प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक कॉलेज में चिकित्सा सुविधा ठप हो गई। आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा से लेकर ओपीडीपी के काम प्रभावित हो रहे है।
आयुष विभाग में आने वाले आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथी के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज पांचवा दिन है। राजधानी के तीनों पैथी के करीब साढ़े चार हजार डॉक्टर अलग-अलग आंदोलन कर रहे है। प्रदेश में आयुष विभाग के कुल 09 मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधा ठप है। एमपी में आयुर्वेदिक के 7, यूनानी का 1 और 1 होमियोपैथी सरकारी कॉलेज है।
जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल: आयुर्वेदिक कॉलेज में चिकित्सा सुविधा ठप, यह है उनकी मांगे
ये हैं मांग
- स्टाइपेंड बढ़ाया जाए, यह दूसरे राज्यों में और स्वास्थ्य विभाग में आयुष से अधिक दिया जा रहा है।
- ससीपीआई के अनुसार हर साल स्टाइपेंड में वृद्धि की जाए, जैसा कि स्वास्थ्य विभाग आदि में वृद्धि होती है।
- नवीन डिस्पेंसरी खोली जाएं और जरूरत के मुताबिक नए पदों का सृजन भी किया जाए।
- आयुष डॉक्टर बीमार पड़े और ड्यूटी नहीं कर पाए तो स्टाइपेंड से पैसा न काटा जाए। वेतन मेडिकल लीव दी जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक