नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में कई बार आपत्तिजनक नारे लिखे जाने के बाद भी जेएनयू प्रशासन के हाथ खाली हैं. जेएनयू के एक अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक नारे किसने लिखे हैं इस बारे में हमें किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है.

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को जेएनयू में इस मामले को लेकर बैठक हो सकती है. कुलपति सहित अन्य अधिकारी सोमवार तक जेएनयू से बाहर थे. विगत कुछ वर्षों में लगभग एक दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें इमारत को गंदा करने, आपत्तिजनक नारे लिखने सहित कई अन्य मामले कैंपस में हुए. जिसके बाद जेएनयू ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें लिखा कि यदि कैंपस की दीवारों को कोई गंदा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

कैंपस में सीसीटीवी बहुत कम जगह पर लगे प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े पूर्व अधिकारी का कहना है कि कैंपस में सीसीटीवी बहुत कम जगह पर लगे हैं, इस कारण आरोपी की पहचान नहीं हो पाती है.

समिति का गठन करेगा विश्वविद्यालय घटनाओं की जांच के लिए जल्द ही एक समिति का गठन होगा. एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी.