नई दिल्ली. दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले कुलियों का मेहनताना रेलवे ने बढ़ा दिया है. लगभग सात वर्ष बाद मेहनताने में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

पहले 40 किलो सामान की ढुलाई के लिए 100 रुपये पारिश्रमिक तय था, जिसे बढ़ाकर अब 140 रुपये कर दिया गया है. इसे लेकर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर रविन्द्रप्रीत कौर ने दिल्ली डिवीजन के सभी स्टेशनों को आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत लाइसेंस वाले कुलियों के मेहनताने को बढ़ा दिया गया है. इसका प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि सभी कुलियों और यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके. सभी स्टेशनों पर नए दाम की सूची के बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

बढ़ा हुआ मेहनताना दिल्ली के सभी स्टेशनों के अलावा पानीपत, फरीदाबाद, गाजियाबाद और पानीपत आदि स्टेशनों पर भी लागू होगा. गौरतलब है कि बीते सप्ताह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुलियों से मिलने आनंद विहार स्टेशन गए थे. वहां उनके समक्ष कुलियों ने कई वर्ष से मेहनताना नहीं बढ़ने और वर्दी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था. इसके बाद रेलवे अधिकारियों की तरफ से यह आदेश आया है. सूत्रों ने बताया कि कुलियों की वर्दी से संबंधित फाइल पर भी जल्द ही निर्णय होने वाला है. जल्द कुलियों को नई वर्दी मिलने की उम्मीद है. कई मेहनताना बढ़ने के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

‘स्टेशनों पर अभी नई सूची नहीं लगी’

रेलवे अधिकारियों ने मेहनताने को 27 सितंबर से लागू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इस बारे में अधिकांश कुलियों को जानकारी नहीं है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुली कृपा ने बताया कि अभी वह पुरानी कीमत पर ही सामान की ढुलाई कर रहे हैं. उन्हें मेहनताना बढ़ने के बारे में जानकारी नहीं मिली है. इससे संबंधित नई सूची भी स्टेशनों पर नहीं लगी है.

अब यात्रियों को इतने रुपये देने होंगे

स्टेशन पहले मेहनताना  नया मेहनताना

ग्रुप ए स्टेशन (40 किलो वजन) 100  140

ग्रुप बी स्टेशन (40 किलो वजन) 70  100

हाथ ठेला (2 क्विंटल) 170  230

हाथ ठेला (2 क्विंटल से ज्यादा) 250  340

ग्रुप ए स्टेशन (बीमार को व्हील चेयर पर ले जाना) 130  180

ग्रुप बी स्टेशन (बीमार को व्हील चेयर पर ले जाना) 100  140

ग्रुप ए स्टेशन (बीमार को स्ट्रेचर पर ले जाना) 200  270

ग्रुप बी स्टेशन (बीमार को स्ट्रेचर पर ले जाना) 120  160