रायपुर. कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि सी वोटर के सर्वे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की ज़रुरत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जीत की ख़बरों के बीच चुपचाप घर में न बैठ जाएं. बल्कि और कड़ी मेहनत करें. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश देने पर ही लड़ेंगे. अभी उन्हें ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है.
ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी पर ओबीसी या आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिखाने के लिए ओबीसी और आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बनाती आई है. लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने का मौका मिला तो उन्होंने ओबीसी और आदिवासी को मौका नहीं दिया. ताम्रध्वज ने कहा कि ओबीसी या आदिवासी की पैरोकार बीजेपी दिखाने के लिए बनती है. जबकि कांग्रेस ने ओबीसी को प्रदेश अध्य़क्ष बनाया और पिछड़ा वर्ग का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी.
एक निजी चैनल के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती दिखने पर उन्होंने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरुरत है. वे अति ्आत्मविश्वास या घमंड में आकर घऱ न बैठ जाएं बल्कि कांग्रेस और बीजेपी के अंतर को और अधिक बढ़ाने की कोशिशों में जुट जाएं. गौरतलब है कि एक निजी न्यूज चैनल ने छत्तीसगढ़ समेत तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से एक प्रतिशत आगे हैं.