अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रासयेन जिले में बड़ा हादसा हो गया। ट्रक को बचाने के चक्कर में एक स्काॅर्पियो सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। घटना भोपाल-विदिशा मार्ग पर ग्राम देहरी के पास की है।

दरअसल, सांची के डाॅक्टर अमन खान अपने परिजनों के साथ अपनी बहन को भोपाल छोड़ने के लिए जा रहे थे। इस बीच ग्राम देहरी के पास ट्रक को बचाने के चक्कर में उनकी वाहन गड्ढे में जा घुसी और पलट गई, जिससे बिजली का तार टूट गया। वहीं वाहन पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली बंद करवाया और सभी घायलों को बाहर निकाला।

बड़ा हादसा टला: पेट्रोल पंप के पास खड़ी बाइक में लगी आग, लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू

गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बिजली बंद करवा दिया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घायलों में ड्राइवर, दो बच्चे और तीन महिलाओं सहित 6 लोग को चोट आई है। सभी को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से भोपाल भेजा गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। मौका मुआयना कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Coaching Center में गार्ड की गुंडागर्दी; आईकार्ड ले जाना भूला छात्र, गेट पर बैठे सुरक्षाकर्मी ने धारदार हथियार से धमकाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus