लुधियाना. पंजाब सरकार द्वारा 10 साल से पुराने मुलाजिमों को रेगुलर करने का जो फैसला किया गया है, उसका फायदा नगर निगम में काम कर रहे 900 से ज्यादा मुलाजिमों को होगा। इनमें डी सी रेट पर काम कर रहे सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन, माली – बेलदार, ड्राइवर, सेवादार शामिल हैं।
इस संबंधी रिपोर्ट बनाकर नगर निगम द्वारा सरकार को भेज दी गई है, जिस पर लोकल बॉडी विभाग की मंजूरी मिलने के बाद इन मुलाजिमों को रेगुलर करने संबंधी कार्रवाई होगी। जानकारी के मुताबिक इन मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया मुख्यमंत्री भगवत मान के हाथों से शुरू की जा सकती है।
सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन को ओवरएज की शर्त से मिलेगा छुटकारा
सरकार द्वारा दो साल पहले सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन को रेगुलर करने संबंधी जो पॉलिसी जारी की गई थी, उसमें ओवरएज की शर्त लगी होने की वजह से कई मुलाजिम अब तक पक्के नहीं हुए हैं। अब 10 साल से पुराने मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए जो पॉलिसी जारी की गई है, उसमें ओवरएज की शर्त हटा दी गई है जिसके चलते सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन को रेगुलर करने का रास्ता साफ हो गया है
ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मिलेगी मंजूरी
10 साल से पुराने मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मंजूरी मिलेगी जिसके तहत नगर निगम द्वारा आवेदन भी ऑनलाइन जमा किए गए हैं, उसके साथ मुलाजिमों के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट व सैलरी स्टेटमैंट संबंधी रिपोर्ट को अपलोड किया गया है, जिसके आधार पर मुलाजिमों को रेगुलर करने का फैसला किया गया है।
- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल छत्तीसगढ़ में, लोगों को देंगे प्रधानमंत्री आवास की सौगात…
- BREAKING : UP में HMPV वायरस का पहला केस, लखनऊ में महिला मिली पॉजिटिव
- 47 साल बाद फिर खुली संभल दंगे की फाइल : 1978 में हुए विवाद की जांच शुरु, गृह विभाग और मानवाधिकार आयोग ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
- World Powerful Passport List: सामने आई दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग, भारत को लगा झटका, जानें पाकिस्तान समेत अन्य देशों की स्थिति
- Yuzvendra Chahal से तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने शेयर किया पोस्ट, चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मैं खामोश हूं, तो उसे …