रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. राजधानी रायपुर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 6 अक्टूबर को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इस जॉब फेयर के जरिए प्राइवेट सेक्टर में शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाई जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स को 9 हजार से 45 हजार रूपये तक वेतन दिया जा सकता है.
बता दें कि राजधानी रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में मौजूद रोजगार कार्यालय में इस जॉब फेयर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा.
इन सेक्टरों में होगी भर्ती
रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस जॉब फेयर के माध्यम से जेनिक्स नौकरी एंड कंसल्टेंसी, मौर्य ढाबा चरोदा और एलआईसी मिनी ऑफिस, आरंग की ओर से अकाउंटेंट, टेली कॉलर, ग्राफिक्स डिजायनर, हिंदी टायपिस्ट, बैक ऑफिस, विडियो एडिटर, रिटेल सेल्स एसोसियेट, तंदूरी शैफ, किचन हैल्पर, नार्थ और साउथ इंडियन कुक, सर्विस असिस्टेंट, मार्केटिंग मैंनेजर, एलआईसी एडवाईजर आदि के 159 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Railway Jobs: सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप डी के 21 पदों के लिए आवेदन मांगे
शैक्षणिक योग्यता और वेतन
इस जॉब फेयर में शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है। इसमें 9 हजार से 45 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा सकता है. भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक / तकनीकी और अनुभव के प्रमाण-पत्रों के साथ जॉब फेयर में शामिल होना आवश्यक है. इस जॉब फेयर में छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक