![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनेंद्र पटेल, दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के आयोजित भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ के लिए 2 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले तीन मंजिला भवन के लिए भूमिपूजन किया. वहीं 38 लाख रुपये की लागत से बने आदर्श ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया. सीएम भूपेश बघेल ने यह सौगत दुर्ग अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में दी थी. जिस कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन मंगलवार को किया गया. वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-01-at-11.09.39-AM-1024x576.jpeg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक ओर जहां दुर्ग अधिवक्ता संघ के आयोजन में 2 करोड़ 49 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पन भूमि पूजन किया वहीं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्गा दिवस का संघ को बार रूम नंबर 4 के लिए तीन मंजिला भवन की सौगात दी वही आदर्श की लाइब्रेरी का लोकार्पण भी किया. इस इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्गा अधिवक्ता संघ को बधाई दी. वहीं सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर कई आप भी लगाए उन्होंने कहा कि आज सभी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है लोकतंत्र का जिस तरह से उपयोग हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-03T203349.131-1024x576.jpg)
जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा मारा है. जब बिहार सरकार जनगणना कर सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं. आखिर क्यों साल 2011 से लेकर 2021 तक जनगणना नहीं कराई गई. हमने अपने प्रदेश में जनगणना करवाई है. क्वांटिफायबल डाटा आयोग बनाकर उसमें जनगणना करवाई गई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-03T203618.368-1024x576.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में राष्ट्रपति, जिफ जस्टिश ऑफ इंडिया समेत सभी प्रदेशों के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री मौजूद थे. मैंने देखा कि वहां सभी राज्य के मुख्यमंत्री और न्यायाधीशों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है. हमने न्यायपालिकाओं के बिल्डिंग के लिए सभी जगहों पर राशि की स्वीकृति दी है. कही पर भी विवाद की स्थिति नहीं है. इसलिए मैं सत्ता का भी और विपक्ष दोनों का मजा लेता हूं. आज समाज के पढ़े लिखे लोगों की जिम्मेदारी अधिक होती है. अधिवक्ता भी इस पढ़े-लिखे लोगों में शामिल है जो लोगों के बीच विवादों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाते हैं. आज सुबह नींद खुली और खबर देखा की पत्रकारो के तीस ठिकानों के छापे मारा गया. ये सभी न्यूट्रल थे या फिर केंद्र सरकार के विपक्ष में थे. इसलिए आज निष्पक्ष होना भी खतरे से खाली नहीं है. या तो आप सरकार के पक्ष में रहो या फिर आंखें बंद कर लो.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें