Rajasthan News: जोधपुर. मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे प्रदेश से मानसून के रुखसत होने की घोषणा कर दी. राजस्थान के अलावा समूचे पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और गुजरात के पश्चिमी हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है.
मानसून जाने के साथ ही वातावरण में नमी कम होने के साथ आसमान साफ दिखाई देने लगा है, जिससे जोधपुर सहित मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में रात में हल्की सर्दी महसूस हो रही है. आसमां साफ होने से क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में 15 से 20 डिग्री का अंतर आ रहा है.
जोधपुर में बीती रात पारा 20 डिग्री के समीप आ गया, जिससे गुलाबी सर्दी का एहसास बना रहा. दिन होते-होते तापमान 37 डिग्री के पास पहुंचा. इससे दोपहर में तपिश भी महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में यह उतार-चढ़ाव चलता रहेगा.
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.7 और अधिकतम 37.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. वातावरण में अधिकतम अपेक्षित आर्द्रता 61 और न्यूनतम 20 प्रतिशत मापी गई. रात को नमी अधिक होने और दिन में कम होने की वजह से उमस कम होने लगी है लेकिन देर रात और अलसुबह हल्की सर्दी का एहसास भी हो रहा है.
खुले इलाकों और दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुलाबी सर्दी से बचाव भी करना पड़ रहा है. रात में एसी और कूलर में सर्दी महसूस हो रही है. जिले के ग्रामीण हिस्सों में तापमान में अधिक कमी दर्ज की जा रही है जिससे वहां रात में अपेक्षाकृत अधिक ठंडक बनी हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग