भगवान शिव के तीसरे नेत्र का प्रतीक माना जाता है, इसे लगाने से परिवार में सुख समृध्दि बनी रहती है

बिंदी-

 स्त्रियों का सुहाग चिंह माना जाता है,  इसमें मौजूद रेड लेड ऑक्साइड से दिमाग की नसें नियंत्रित रहती हैं

सिंदूर-

काजल लगाने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती, इसके साथ नकारात्मकता भी कम होती है.

काजल-

स्त्री के सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है

मांग टीका-

मेहंदी दुल्हन को तनाव से दूर रहने में मदद करती है

मेहंदी-

लाल रंग शुभ, मंगल व सौभाग्य का प्रतीक है, ये आपकी भावनाओं को नियंत्रित कर आपको स्थिरता देता है.

शादी का जोड़ा-

गजरा दुल्हन को धैर्य व ताजगी देता है

गजरा-

सुहागिन स्त्री के नथ पहनने से पति के स्वास्थ्य और धन-धान्य में वृद्धि होती है

नथ-

मंगलसूत्र पति-पत्नी को जिंदगीभर एकसूत्र में बांधे रखता है

मंगलसूत्र-

चूड़ियां पति-पत्नी के भाग्य और संपन्नता की प्रतीक हैं, जो महिलाओं के ब्लड प्रेशर को ठीक  करता है.

कंगन और चूड़ियां-

बिछिया पहनने से महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर में संपन्नता बनी रहती है

बिछिया-

शहनाज गिल पर चढ़ा हॉटनेस का खुमार, फोटो देख फैंस का पारा हुआ हाई…

WATCH MORE