बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियों का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस को गुटबाजी का भी डर सता रहा है। ताजा मामला दमोह जिले के पथिरया विधानसभा से सामने आया है, जहां कांग्रेस नेता गौरव पटेल ने कई विधायक दावेदारों को मंदिर में शपथ दिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

MP Election 2023: आचार संहिता की तैयारी तेज, पोस्टर-बैनर हटाने के निर्देश जारी

दरसअल, पथरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद की टिकिट के लिए कई दावेदार हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर मां हरसिद्धि मंदिर में पथरिया विधानसभा से दावेदार और दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल ने सभी को शपथ दिलाई।

नेताओं ने शपथ ली कि जिसको भी टिकिट मिलेगी, वह मिलकर काम करेंगे। यदि कोई गलत करता है तो मां हरसिद्धि उसे दंड भी दें। अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के कितने नेता अपनी शपथ पर कायम रहते हैं।

MP में गड़बड़ियों को लेकर आर-पार की लड़ाई: कार्रवाई को लेकर घोषणा करेगी बीजेपी-कांग्रेस, जानिए क्या है रणनीति ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus