
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हजार बिस्तर वाले शासकीय जयारोग्य अस्पताल से हंगामे का वीडियो सामने आया है। जिसमे निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों के साथ तीन नशेड़ी युवक उलझ पड़े। जिसके बाद अस्पताल में जमकर बवाल मचा। इसका वीडियो भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक आर.के.एस धाकड़ अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान नशे में धुत युवकों ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें उल्टा-सीधा कहने लग गए। जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर और गार्डो ने बीचबचाव किया। लेकिन जब नशेड़ी युवक नहीं रुके तो फिर अस्पताल में मौजूद गार्डों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवकों को अस्पताल अधीक्षक ने लिफ्ट गंदगी फैलाने से टोका था, ये बात युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने उनके साथ बतमीजी की। जिसके बाद गार्डो ने मोर्चा संभाला और युवकों को पुलिस के हवाले किया। ये पूरा मामला कंपू थाना क्षेत्र के एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल के अंदर का है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक