देश के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्रि अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है.
इस दौरान मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा होती है, व्रत-उपवास रखे जाते हैं, गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है.
महिषासुर और देवी दुर्गा के बीच पूरे 9 दिनों तक युद्ध चला और दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया.
क्यों 9 दिनों तक मनाई जाती है नवरात्रि
इसलिए पूरे नौ दिनों तक नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. और इसे शारदीय नवरात्रि कहते हैं.
युद्ध के दौरान सभी देवताओं ने भी नौ दिनों तक प्रतिदिन पूजा-पाठ कर देवी को महिषासुर के वध के लिए बल प्रदान किया
9 दिनों तक किया बल प्रदान
तब से ही नवरात्रि का पर्व मनाने की शुरुआत हुई, और लोग माता की उपासना करते है
कैसे हुई नवरात्रि की शुरुआत
असुर महिषासुर को ब्रह्मा जी से अमर होने का वरदान प्राप्त था.
अमर होने का वरदान
उसकी मृत्यु मानव, असुर या देवता किसी के हाथों नहीं हो सकती थी. उसकी मृत्यु केवल एक स्त्री कर सकती थी.
स्त्री के हाथों मृत्यु
महिषासुर के अत्याचार से परेशान होकर सभी देवतागण त्रिदेव के पास पहुंचे.
अत्याचार से परेशान
तब महिषासुर के अंत के लिए त्रिदेवों के तेज पुंज से मां दुर्गा की उत्पति हुई.
अंत के लिए देवी की उत्पति
Vastu Tips: खाना खाते या टीवी देखते समय किस तरफ रखना चाहिए चेहरा?
WATCH MORE
Learn more