भुवनेश्वर. ओडिशा में तेजी से एक नई बीमारी फैल रही है, जिसका नाम स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) बताया जा रहा है. अब ओडिशा के कृषि सचिव अरबिंद पाढ़ी स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) से संक्रमित हो गए है. अब तक स्क्रब टाइफस ओडिशा के कुछ जिलों तक ही सीमित था, अब राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गया है. जानकारी के मुताबिक राज्य में स्क्रब टाइफस के मामलों की संख्या 2,820 से अधिक हो गई है.
कृषि एवं किसान अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव अरबिंद पाढ़ी स्क्रब टाइफस से संक्रमित पाए गए हैं. पाढ़ी ने दो दिन पहले लक्षण विकसित होने के बाद अपना परीक्षण कराया था और परिणाम स्क्रब टाइफस पॉजिटिव आया.
पाढ़ी की हालत स्थिर बताई जा रही है और वर्तमान उनका घर पर ही इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि पाढ़ी को प्रारंभिक चरण में स्क्रब टाइफस का पता चला था.
Scrub Typhus क्या है?
स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरियल बीमारी है. यह एक ऐसा संक्रमण है जो अपनी शुरुआती दौर में है. जो मौसम बदलने के कारण ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी जीवाणु के कारण होती है. यह इंफेक्टेड घनों के काटने के कारण होता है. यह संक्रमित कीड़ा जब इंसान को काटता है तो स्क्रब टाइफस होता है. यह आमतौर पर भारत सहित एशिया और प्रशांत क्षेत्र में पाया जाता है. बारिश के समय में यह पहाड़ी क्षेत्रों में काफी ज्यादा होता है. यह मनुष्यों में प्रमुख रूप से चिगर्स नामक संक्रमित घुनों के काटने से फैलता है.
ये घुन आमतौर पर घने जंगल और लंबी घासों में होते हैं. इसके लक्षण हैं बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, चकत्ते और सूजन लिम्फ नोड्स शामिल हैं. इसके अलावा स्क्रब टाइफस का एक विशिष्ट लक्षण एस्केर है जिसमें स्किन पर गंभीर घाव होने लगते हैं. जहां पर यह कीड़ा काटता है उस जगह पर काला या पपड़ी पड़ जाना और घाव का हो जाना आम बात है. कई मामलों में सांस की दिक्कत और ऑर्गन फेल होने की समस्या भी सामने आई है.