अनिल मालवीय, सीहोर: मध्य प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी की जन आर्शीवाद यात्रा के बाद कांग्रेस जन आक्रोस यात्रा निकाल रही है. बुधवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा सीहोर से निकलकर इछावर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों से होते हुए भाऊ खेड़ी में पहुंची. यात्रा में विधायक जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चौधरी, स्थानीय नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ बच्चे बेरोजगार है. दो लाख बहनें गायब हो गई हैं. सबसे ज्यादा किसानों के आत्महत्या के मामले प्रदेश में है. आदिवासी भाईयों के साथ हिंसा हो रही है. लेकिन बीजेपी को आर्शीवाद चाहिए. सीएम शिवराज को आर्शीवाद चाहिए.
आगे उन्होंने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी उन्हें आर्शीवाद नहीं देना चाहते, अमित शाह उन्हें आर्शीवाद नहीं देना चाहते और जेपी नड्डा भी उन्हें आर्शीवाद नहीं देना चाहते, लेकिन उन्हें जनता से आर्शीवाद चाहिए. प्रदेश की जनता परेशान हैं. इस बार जनता बीजेपी को आशीर्वाद नहीं देगी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक