Odisha News: बालासोर: जल निकासी विभाग की लापरवाही के कारण बालासोर जिले के 50 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है. नहरों में पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे सभी गांवों में पानी भर गया है. उत्तरी ओडिशा में कम दबाव वाली बारिश के कारण स्थिति बनी हैं.
बालासोर जिले के जलेश्वर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों घरों में पानी भरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक गबरघाटा, नश्चिमपुर, अरुहा, नेतूआ और नाम्पो पंचायतें विशेष रूप से प्रभावित है और इस बारिश कारण बेहाल हुए हैं.
प्रभावित लोगों की शिकायत है कि पश्चिम बंगाल से आने वाले पानी और स्थानीय वर्षा जल की निकासी ठीक से नहीं होने के कारण ऐसी मुसिबत का सामना उन्हें करना पड़ रहा है.