हांग्झो। 19वें एशियाई खेलों में भारत के ‘अमर, अकबर और एंथोनी’ कहे जाने वाले राजेश रमेश, मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब और मोहम्मद अनस याहिया की भारतीय चौकड़ी ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी पाई है.
नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक वाले प्रदर्शन के चंद मिनट के बाद ही राजेश रमेश, मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब और मोहम्मद अनस याहिया की भारतीय चौकड़ी के स्वर्ण पदक जीतने की खबर ने भारतीय खेल प्रशंसकों का दिल गदगद कर दिया.
भारतीय चौकड़ी ने फाइनल दौड़ में 3.01.58 मिनट के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. भारत के पीछे कतर की टीम 3.02.05 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रही, वहीं श्रीलंका की टीम 3.02.55 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रही. दौड़ में भारत के राजेश रमेश ने सबसे आखिरी में दौड़ लगाते हुए स्वर्ण पदक के लिए पूरी ताकत लगा दी, और परिणाम सुखद रहा.
भारतीय चौकड़ी की स्वर्ण पदक के साथ भारत के पदकों की तालिका एशियन गेम्स में 80 पदकों का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत ने खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण, 31 रजत और 32 कांस्य पदक के साथ कुल 81 पदक हासिल करते हुए पदक तालिका में चौथे स्थान पर है.