![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रवीण वर्मा को CGPSC के नए चेयरमैन बनाए गए हैं. वे कल शाम को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. बेमेतरा निवासी प्रवीण वर्मा पूर्व विधायक स्व. डॉ. चेतन वर्मा के पुत्र हैं. सीजीपीएससी के चेयरमैन टामन सोनवानी का कार्यकाल खत्म हो चुका है. वहीं अब डॉ. प्रवीण वर्मा को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-04T193858.705.jpg)
सामान्य प्रशासन विभाग के जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद-316 के खंड(1क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम, 2001 के विनियम 3(2) में निहित प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. प्रवीण वर्मा को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन करने के लिए अधिकृत किया है.
इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद-316 के खंड(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम, 2001 के उप विनियम 3(1) में निहित प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर संतकुमार नेताम, वार्ड नं.-3, उसलापुर, पो. सकरी, जिला-बिलासपुर को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-04T193831.011-843x1024.jpg)