भुबनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रदेशवासियों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 26 नई अत्याधुनिक 108 एम्बुलेंस का तोहफा दिया है. पटनायक ने कल शाम नवीन निबास में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के अपने पैसो से खरीदी गई इन 26 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई. 10.92 करोड़ रुपये के लागत में यह अत्याधुनिक 26 एम्बुलेंस खरीदा गया है.
गौरतलब है कि राज्य में दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को निःशुल्क अस्पताल पहुंचाने के लिए यह आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा सफलतापूर्वक काम कर रही है. जीवन रक्षक सुविधाओं से युक्त इन 26 नई एम्बुलेंस के जुड़ने से राज्य का स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र और मजबूत होगा. यह आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा सुविधा राज्य में टोल फ्री नंबर 108 पर कॉल करने पर उपलब्ध होता है.
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री निरंजन पुजारी, 5टी सचिव वीके पांडियन, स्वास्थ्य सचिव शालिनी पंडित समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.