आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार ने चार लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। गांव के सरपंच पर कुचलने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामनगर के पास तीखी रुंडी में बुधवार गुरुवार की रात में एक स्विफ्ट कार ने चार लोगों को कुचल दिया और कार चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में पट्टू बाई पति नारायण नाथ उम्र 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि रोडू नाथ पिता गंगाराम 60 वर्ष और करण पिता अमरनाथ उम्र 24 वर्ष और पवन बाई पति रोडू नाथ 53 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। साथ ही पीड़ित के परिजन भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे।

MP में मासूम से दरिंदगी: आदिवासी बच्ची को बनाया हवस का शिकार, हिन्दू संगठनों ने थाने पहुंचकर जताया विरोध, आरोपी गिरफ्तार

जहां से अति गंभीर घायल रोडू नाथ और करण नाथ को राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही करणनाथ की उदयपुर ले जाते समय मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नीमच एसपी अमित तोलानी जिला चिकित्सालय पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। जहां से वह मौका मुआयना करने गांव के लिए रवाना हुए।

आचार संहिता लगने से पहले सरकार की बड़ी घोषणा पर अमल: MP के दो नए जिले बने पांढुर्ना और मैहर, आदेश जारी…

इस मामले में परिजनों का आरोप है कि गांव के ही सरपंच सुखलाल नाथ ने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने अपनी स्विफ्ट गाड़ी से पहले टक्कर मारी और बाद में उन पर गाड़ी चढ़ा दी। फिलहाल दोनों मृतकों का शव नीमच जिला चिकित्सालय में रखा गया है। जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मामले में जीरन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर वारदात की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus