नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले विचाराधीन कैदी सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय को भेज दिया है. सुकेश ने आठ जुलाई को धमकी मिलने को लेकर एलजी को पत्र लिखकर शिकायत दी थी.
सुकेश ने आरोप लगाया है कि दिनेश मुखिया ने उनके अधिवक्ता को धमकी दी है कि उसने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ बोला तो जेल में उसकी हत्या करा देगा. वह मंडोली जेल में है, जो दिल्ली सरकार के नियंत्रण में आता है, इसलिए उसने खुद को किसी दूसरे जेल में भेजने की मांग रखी है. सुकेश का दावा है कि धमकी की कई कॉल उसकी मां को भी गई हैं. यह शिकायत उपराज्यपाल सचिवालय से दिल्ली सरकार के गृह विभाग को भेजी गई थी. गृह विभाग ने सिफारिश की है कि इसे आगे की कार्यवाही के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया जाए.