नई दिल्ली/धनबाद. प्राची इंटरप्राइजेज और महालक्ष्मी इंडस्टरीज के मालिक नरेश अग्रवाल से सवा करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोपी गर्वित खंडेलवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

आरोपी आंध्र फिरो एंड एलॉयज इंडस्ट्रीज का मलिक बताया जाता है. वर्ष 2017 में अधिवक्ता विकास कुमार भुवानिया के माध्यम से नरेश ने अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया था. कोर्ट के आदेश पर सीपी केस पर गोविंदपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई थी. महेश अग्रवाल की ओर से दर्ज कराए गए प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने आरोपी को सवा करोड़ रुपए का कोयला भेजा था, परंतु आरोपी ने पैसा नहीं दिया. गिरफ्तारी के लिए विशाखापट्टनम एवं अन्य स्थानों पर भी छापामारी की गई थी. परंतु आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था. दिल्ली पुलिस की मदद से गोविंदपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया.