रवि गोयल,जांजगीर चाम्पा. जिले के जैजैपुर नगर में स्थित एचपी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है. इसकी जानकारी लोगों को तब लगी जब उनकी गाड़ियां खराब होने लगी. जिसके बाद लोगों ने पेट्रोल पंप में पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और तहसीलदार पहुंचे. जिसके बाद पंचनामा तैयार कर तहसीलदार ने पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई करने की बात कहते हुए पेट्रोल पम्प को बंद करा दिया है.
दरअसल एचपी पेट्रोल पम्प में कुछ दिनों से पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत मिल रही थी. वाहन चालक इससे बड़े परेशान हो गए थे. लोगों की वाहन जल्दी खराब होने लग गई थी. लोगों ने वाहन को रिपेरिंग करने वाले मिस्त्री को दिखाई तो पता चला कि पेट्रोल टंकी से पानी मिश्रित पेट्रोल निकाल रहा हैं. एक के बाद एक वाहनों में यहीं शिकायत मिलने से लोग काफी आक्रोशित हो गए है. इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं.
यहां तक की शिकायत के बाद भी अधिकारी किसी पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे है. पेट्रोल पंप संचालकों की इस लापरवाही के कारण लोगों के वाहन समय से पहले ही खराब हो रहे हैं. और पेट्रोल की कीमत में पानी खरीद रहे है. आज सुबह जब लोग पेट्रोल डलवाने पहुंचे तो पेट्रोल पंप से पानी युक्त पेट्रोल मिल रहा था. उनके द्वारा इसका विरोध किया गया तो पेट्रोल पंप में कम करने वाले कर्मचारियों द्वारा उनको ही डरा धमका कर चुप करा दिया गया.
जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने पेट्रोल पंप में हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद गुस्साएं लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों को शांत कराया जा सका. वहीं तहसीलदार द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार किया गया. उसके बाद तहसीलदार ने पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाही करने की बात कहते हुए पेट्रोल पम्प को बंद करा दिया है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8c04K_eqCB0[/embedyt]